दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थिति अच्छी होती जा रही है. उसी को देखते हुए पिछले हफ्ते से हम लोगों ने अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की थी. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना भी जरूरी है. लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन कई गतिविधियों में रियायत दी जा रही हैं.