अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. हालांकि उससे पहले ही केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में राम मंदिर की अनुकृति बनवाई है. इसका काम जोर शोर से किया जा रहा हैै. दीवाली पर अरविंद केजरीवाल यहीं पर लक्ष्मी पूजन करेंगे. दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में इसे बनाया गया और यहीं पर चार नवंबर को दीवाली के अवसर पर अपनी पूरी कैबिनेट के साथ दीवाली का पूजन करेंगे.