Delhi Flood Update: यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है और दिल्ली बाढ़ के मुहाने पर खड़ी है. निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. बाढ़ का पानी दिल्ली के सचिवालय तक पहुंच गया है, मानो यमुना का क्रोध अपनी सीमाएं तोड़कर बाहर आ रहा हो. यमुना के इस रौद्र रूप ने पूरी दिल्ली को भयभीत कर दिया है. नदी के किनारे बने तमाम घर और झुग्गियां पानी में डूब चुके हैं. लोग जान बचाने के लिए ऊंचे स्थानों की तलाश में हैं.