Delhi Flood Update: हर साल मानसून में इस तरह की चर्चा होती हैं..लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि आपका डर जायज है...ये आशंका..चिंता गलत नहीं है...मेरे आसपास जो तस्वीरें आप देख रहे हैं ना..वो इसकी तस्दीक भी करती हैं...कौन सा राज्य नहीं है..जहां पानी का आक्रमण ना हुआ है..जम्मू से लेकर हिमाचल, दिल्ली से लेकर पंजाब...राजस्थान से लेकर गुजरात तक सैलाब का सिग्नेचर दिखता है...पानी है..तबाही है..बर्बादी है...वो सबकुछ है..जो अब तो कम से कम नहीं दिखना चाहिए था...