Delhi Flood News: खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर Yamuna River, दिल्ली में बाढ़ का खतरा बरकरार

  • 4:32
  • प्रकाशित: सितम्बर 03, 2025

Delhi Flood News: दिल्ली में सैलाब का खतरा बरकरार है. यमुना का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है तो बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया गया है. भारत सरकार की सेंट्रल वॉटर कमिशन ने अपने ताज़ा फ्लड फोरकास्ट में कहा है कि दिल्ली के उत्तरी जिले में दिल्ली रेलवे ब्रिज पर यमुना नदी "गंभीर स्थिति" (SEVERE SITUATION ) में बह रही है. दिल्ली सरकार यमुना के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए अधिकारियों को मंगलवार से दिल्ली रेलवे पुल पर यातायात और आम जनता की आवाजाही स्थगित करने का निर्देश जारी कर चुकी है. #DelhiFlood #YamunaFlood #YamunaBazaar #GroundReport #DelhiNews #Flood2025 #YamunaRiver #MonsoonFlood #DelhiRains #IndiaFlood #HathnikundBarrage #RekhaGupta #FloodAlert #DelhiNCR

संबंधित वीडियो