Delhi Flood Alert: हरियाणा के बॉर्डर पर खड्डा कॉलोनी जो बदरपुर में आती है, यमुना के ठीक पास बसी कॉलोनी में इस वक्त हालात बेहद ख़राब हैं एक तरफ़ ऊपर से बरसता पानी दूसरी तरफ़ घरों में घुस चुका यमुना का पानी। देखिए जया कौशिक की ग्राउंड रिपोर्ट।