Delhi Flash Flood: फुटपाथ पर ज़िंदगी, तंबू में रातें...Pushta 2-3 के लोगों की आपबीती | Ground Report

  • 9:11
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2025

Delhi Flash Flood: दिल्ली के उस्मानपुर में पुश्ता 2 और पुश्ता 3 के बाहर फुटपाथ पर जहाँ सरकार की ओर से कुछ temporary shelters बने हुए हैं वहीं कुछ लोगों ने मजबूरी में ख़ुद भी तंबूनुमा शेड बना लिए। बहुत से लोगों की शिकायत है की यहाँ रात में न लाइट होती है ना गर्मी में पंखा न बारिश में फुटपाथ पर ज़मीन पर बिछाने को कुछ। महिलाओं का कहना है यहाँ वॉशरूम तक की सुविधा नहीं। जहाँ लोग रुके हुए हैं उसी के सामने सड़क पर गाय-भैंस मवेशी बँधे हैं ताकि वो भी यमुना से दूर रह पाएँ। राहत शिविरों में में रह रहे लोगों की कहानी उन्हीं की जुबानी। 

संबंधित वीडियो