Delhi Extortion Case BREAKING: Naryana Showroom Firing Case में अब तक 4 गिरफ्तार

  • 3:28
  • प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2024

Delhi Showroom Firing Case: दिल्ली के नारायणा में कार शोरूम फायरिंग केस में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो और शूटरों को गिरफ्तार किया, दोनों पुणे के पास से पकड़े गए हैं... इनका नाम आशीष और सुनीत है... इन दोनों ने वारदात के दिन काले कपड़े पहने हुए थे... ये ही मेन शूटर हैं... अब तक इस मामले में 4 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं...इससे पहले एक शूटर को स्पेशल सेल ने पकड़ा था, साथ ही कल ही वारदात के बाद शोरूम के बाहर खड़े दीपक को क्राइम ब्रांच ने कल पकड़ा था

संबंधित वीडियो