Delhi Elections: केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जो चुनावी वादे किए उसे उन्हीं की पार्टी की सरकार ने फ्रॉड बता दिया. हुआ यूं कि बुधवार की सुबह अखबारों में एक नोटिस छपा जिसमें महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को फ्रॉड बता दिया गया। और दिल्ली के लोगों को उससे बचने की नसीहत दी गई। इसके बाद क्या हुआ होगा य़े आप समझ सकते हैं. बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने एक दूसरे के ऊपर जमकर वार पलटवार किए। इसी बीच नोट की खबर आ गई। पता चला दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) के घर महिलाओं की भीड़ लगी है जो 1100 रुपए लेने आई हैं. नोटिस के बाद नोट पर भी सियासत तेज हुई. फिर दोनों पार्टियां आमने सामने हो गईं. इसी से जुड़े तमाम सवालों और पहलुओं पर चर्चा करेंगे इस खास शो मुकाबला में.