Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए AAP ने दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने 20 उम्मीदवारों के नाम जारी किए है. खासबात है कि 19 सीट पर पार्टी ने किसी भी मौजूदा विधायक को टिकट नहीं दिया है. सभी विधायकों की सीट बदल दी गई है. पार्टी ने वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को भी पटपड़गंज से बदलकर जंगपुरा भेजा दिया है. कुल तीन विधायकों की सीट बदली गई है वहीं दो विधायकों के बेटों के टिकट मिला है.