Delhi Election Results: Patparganj Seat पर Ravindra Negi से हार के बाद क्या बोले Avadh Ojha?

  • 1:44
  • प्रकाशित: फ़रवरी 08, 2025

Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result 2025) के नतीजे शनिवार को घोषित हो रहे हैं. चुनाव परिणाम में सबसे ज्यादा नजरें लगी थी कि पटपड़गंज सीट पर. इस सीट से आप के उम्मीदवार अवध ओझा को शिकस्त मिली है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के रविंद्र सिंह नेगी ने जीत हासिल की. उन्हें 74060 वोट मिले. इस सीट पर नजरें इसलिए भी थी कि क्योंकि इस चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया यहां से चुनाव लड़ते आ रहे थे. अबकी बार उन्होंने पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनाव लड़ा, जहां उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा.

संबंधित वीडियो