Delhi Vidhan Sabha Elections: भारत में आंदोलन से निकलने के बाद कई संगठन राजनीतिक दल बन गए और सत्ता में भी आ गए लेकिन बहुत समय तक वह सत्ता में बने नहीं रह पाए. लेकिन इस मामले में AAP ने आंदोलन से निकलने वाली पार्टियों को पीछे छोड़ दिया है. सवाल है कि अरविंद केजरीवाल ने AAP को लेकर ऐसा क्या किया है पार्टी लगातार दिल्ली में सत्ता में है साथ ही उसने पंजाब में भी सरकार बना लिया.