Delhi Election 2025: जब 3 बार की CM Sheila Dikshit को नए-नवेले Arvind Kejriwal ने दी थी करारी शिकस्त

  • 3:19
  • प्रकाशित: फ़रवरी 08, 2025

Delhi Assembly Election 2025 Results: कहते हैं कि इतिहास कई बार करवट भी बदलता है और खुद को दोहराता भी है. तकरीबन 11 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में वाकई कुछ ऐसा ही होता हुआ दिखाई दे रहा है. इसीलिए  जितनी चर्चा आज बीजेपी  के प्रवेश वर्मा की जीत और अरविंद केजरीवाल के हार की हो रही है. उतनी ही चर्चा कांग्रेस के संदीप दीक्षित (sandeep dikshit)और दिल्ली (Delhi) की भूतपूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित (Sheila dikshit) की भी हो रही है. चर्चा ये कि बेटे संदीप दीक्षित ने अपनी मां शीला दीक्षित की हार का बदला अरविंद केजरीवाल से चुकता कर लिया है. लेकिन कैसे? तो आइये जानते हैं अरविंद केजरीवाल और शीला दीक्षित की वो 11 साल पुरानी कहानी.

संबंधित वीडियो