Delhi Election 2025 BREAKING: 'Punjab Sarkar' लिखी Car से मिला था Cash और शराब, BJP ने AAP को घेरा

  • 5:14
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2025

Delhi Election News: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ‘पंजाब सरकार' के स्टिकर वाली एक गाड़ी पकड़ी है, जिसमें नकदी, शराब और आम आदमी पार्टी (AAP) के पर्चे भी मिले हैं. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि पंजाब के नंबर प्लेट वाली गाड़ी को नयी दिल्ली जिले में उड़न दस्ते ने पकड़ा. पंजाब सरकार ने उन दावों को खारिज कर दिया कि दिल्ली में पकड़ी गई कार उसकी है. ‘आप' ने भी एक बयान जारी कर कहा कि कार जब्त करना पूर्व ‘‘प्रायोजित'' है.

संबंधित वीडियो