Delhi Crime Rate: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) होने हैं. चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वेसै राजनीतिक हमले और आरोप-प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं. राजनीतिक दल जीत हासिल करने के लिए एक-दूसरे की कमियां गिनवाने की कोशिश में लगे हुए हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) इस मामले में बिल्कुल भी पीछे नहीं है. वह दिल्ली में क्राइम (Delhi Crime)के मुद्दे को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरने में जुटी है. AAP का आरोप है कि दिल्ली में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, केंद्र की बीजेपी सरकार कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर नाकाम साबित हो ही है और अपराधों पर लगाम नहीं कस पा रही है. एक तरफ आप अपराध बढ़ने का आरोप लगा रही है तो दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने कुछ आंकड़े जारी किए हैं, जिनके मुताबिक दिल्ली में क्राइम रेट पिछले कुछ सालों के मुकाबले घटा है.