दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,299 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 3,31,017 हो गई. इसके अलावा 28 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद छह हजार से अधिक हो गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 49,414 लोगों की जांच की गई. संक्रमण की दर 6.68 प्रतिशत है. शहर में निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या 2,770 है. दिल्ली में अब तक कुल 3,31,017 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें से 3,01,716 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या शहर से चले गए हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि शहर में अब भी 23,292 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.