Delhi Coaching Centre Hadsa: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसें पर NDTV की पड़ताल | 5 Ki Baat | NDTV India

  • 42:04
  • प्रकाशित: जुलाई 30, 2024

Delhi Coaching Centre Hadsa: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग में हुए हादसे में अब तक 7 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है. कल गिरफ़्तार आरोपियों के नाम परविंदर सिंह, सर्वजीत सिंह, हरविंदर सिंह, तेजेंदर सिंह, मनोज कथूरिया हैं. मनूज कथूरिया SUV चला रहा था. वो पेशे से कारोबारी है और गाड़ियों का शौकीन है. बाक़ी चारों आरोपी बेसमेंट के मालिक है, यानी बेसमेंट के 4 मालिक हैं. बेसमेंट को 2021 में किराए पर दिया गया था. लेकिन बेसमेंट के मालिकों ने इसमें कोई ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था नहीं कराई थी. अब इसकी जांच में जुटी पुलिस ने कई छात्रों और फ़ैक्ल्टी मेंबर के बयान दर्ज किए हैं.

संबंधित वीडियो