Delhi Coaching Centre Incident: Karol Bagh मेट्रो स्टेशन के नीचे छात्रों ने सड़क जाम की |Des Ki Baat

  • 15:51
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2024

 

Delhi Coaching Centre Incident: दिल्ली के RAU's IAS कोचिंग हादसे के बाद विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. ABVP ने दिल्ली एमसीडी मेयर के घर के बाहर प्रदर्शन किया है. ABVP ने बिना सुरक्षा मानकों के चल रहे कोचिंग संस्थानों को बंद करने की मांग की है. इससे पहले इस घटना को लेकर छात्रों का गुस्सा भड़क गया है. करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे छात्रों ने सड़क जाम कर दी. छात्रों ने वी वॉंट जस्टिस के नारे लगाए और हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की...राव आईएएस कोचिंग में जिस तरह से तीन आईएएस एस्पाइरेंट की जान चली गई. इसको लेकर व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है और छात्रों में उबाल है. इस मामले में कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और उसके कॉर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को स्टोरेज के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए इजाज़त ली लेकिन नियमों को ताक पर रखकर यहां library बना दी. एफआईआर के मुताबिकड्रेनेज सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा था इसलिए बारिश का पानी भरा गया. बेसमेंट के मालिक ने माना है कि वहां पर ड्रेनेज सिस्टम का इंतज़ाम नहीं था.बेसमेंट का मालिक लाइब्रेरी चलाने के कागजात भी नहीं दिखा पाया.

संबंधित वीडियो