Delhi Coaching Center Accident: कोचिंग का ये कारोबार इतना फूल-फल क्यों रहा है? | Sach Ki Padtaal

  • 18:14
  • प्रकाशित: जुलाई 29, 2024

 

Delhi Coaching Center Accident: जब कोई हादसा होता है तब हम जागते हैं। कुछ अरसा पहले दिल्ली के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में आग लग गई। बच्चे किसी तरह बचा लिए गए। लेकिन दिल्ली के ही राजेंद्रनगर के ही मशहूर राव कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया और तीन छात्रों की मौत हो गई। इस हादसे ने बताया कि कोचिंग की जो दुकानें चल रही हैं वो किस तरह चलाई जा रही हैं। जबकि इन दिनों जब भी हम अख़बार खोलते हैं, अक्सर पहले पन्ने पर किसी न किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट के पूरे पेज के विज्ञापन हमारा स्वागत कर रहे होते हैं- ये बताते हुए कि उनके इंस्टीट्यूट से कितने छात्रों ने आइआइटी से लेकर आईएएस तक क्रैक किया है। जाहिर है, कोचिंग इन दिनों करोड़ों नहीं, अरबों का कारोबार है।

संबंधित वीडियो