Delhi Coaching Center Accident: दमकल विभाग अनियमितता के बावजूद NOC न देता | Khabron Ki Khabar

  • 6:25
  • प्रकाशित: जुलाई 30, 2024

Delhi Coaching Center Accident: पढ़-लिखकर एक अच्छी जिंदगी हासिल करने का सपना लेकर कई छात्र दिल्ली आकर सिविल सर्विसेस की तैयारी करते हैं... लेकिन इन रहने के लिए पेंइंग गेस्ट में में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पाती है... इन बगैर खिड़की वाले कमरों का किराया भी भारी भरकम है... हालत इतनी खराब कि पुरानी पड़ी रसोई में बेड डालकर उसे कमरा बना दिया गया है... छात्रों का कहना है कि खाने पीने में भी उन्हें परेशानी होती है. और नल से साफ पानी तक उन्हें नहीं मिल पाता... देखिए ये रिपोर्ट

संबंधित वीडियो