Delhi Cabinet Portfolio: दिल्ली सरकार में विभागों का बँटवारा हो चुका है. मंत्री मंडल के सबसे जूनियर मंत्री डाक्टर पंकज सिंह को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी. पेशे से दांतों के डाक्टर पंकज सिंह को स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग मिला है जबकि वरिष्ठता के क्रम में डा पंकज कुमार सातवें नंबर पर हैं. बीते 27 साल से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकारों में स्वास्थ्य और परिवहन विभाग अलग अलग मंत्रियों के पास होते थे. आशीष सूद को शिक्षा, ऊर्जा और उच्च शिक्षा समेत छह विभाग मिला है जिससे उनकी अहमियत का अंदाज़ा लगता है वहीं प्रवेश वर्मा सबसे चर्चित नाम इनको PWD और water समेत पाँच विभाग मिले हैं..बाहरी दिल्ली के गाँवों का आधारभूत ढाँचे के लिए PWD विभाग अहम है साथ ही यमुना की सफ़ाई के लिए PWD और जलबोर्ड के समन्वय से यमुना नदी के साफ़ सफ़ाई का काम तेज़ी से करने के इनको ये दनों महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं. कुल मिलाकर इनके पास पाँच विभाग है..रेखा गुप्ता को सबसे अहम वित्त और राजस्व दो महत्वपूर्ण विभाग हैं..अभी तक शीला सरकार से लेकर अरविंद केजरीवाल के पास भी इतने महत्वपूर्ण विभाग नहीं थे..आम तौर पर दिल्ली सरकार में दूसरे नंबर के मंत्री को वित्त मंत्री बनाया जाता रहा है..शीला सरकार में एक के वालिया थे जबकि केजरीवाल सरकार में मनीष सिसोदिया वित्त मंत्री थे...