Delhi Blast Case: फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल के 2 और ठिकानों का खुलासा हुआ है. उसने पूर्व सरपंच से तीन बेडरूम वाला मकान किराये पर ले रखा था. उसने कश्मीरी फल रखने के नाम पर ये कमरा लिया था. वो डॉक्टर शाहीन के साथ आया था. यह भी खुलासा हुआ है कि उसने कुछ वक्त तक यूनिवर्सिटी से महज 4 किलोमीटर दूर खेत में विस्फोटक पदार्थ छिपा रखा था. दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी मॉड्यूल की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने ये 2 बड़े खुलासे किए हैं. जानकारी के मुताबिक, अल फलाह यूनिवर्सिटी के गिरफ्तार सर्जन डॉ. मुजम्मिल शकील ने हरियाणा में फरीदाबाद फतेहपुर तगा और धौज में ही नहीं, बल्कि खोरी जमालपुर गांव में भी एक ठिकाना किराये पर ले रखा था.