Delhi Ashram Case: दिल्ली के एक नामी आश्रम में चल रहे गंदे खेल का पर्दाफाश हुआ है.आश्रम की काली हकीकत सामने आते ही हड़कंप मच गया. वहां पढ़ने वाली 17 लड़कियों ने जैसे ही वहां हो रही गंदी हरकतों का राज पुलिस के सामने खोला तो सबसे पहले आश्रम चलाने वाला स्वामी चैतन्यानंद वहां से फरार हो गया. दरअसल वहां मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई कर रही 17 छात्राओं ने संचालक चैतन्यानंद पर छेड़छाड़ (Delhi Ashram Girls Molestation Allegation) के आरोप लगाए हैं. बाबा की अश्लील चैट सामने आई है. जिसमें वह लड़कियों से कह रहा है कि मेरे कमरे में आ जाओ, तुमरो मैं विदेश ले चलूंगा और तुमको कोई खर्च भी नहीं करना होगा. अगर मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हे फेल कर दूंगा.