Delhi Assembly Session: आम आदमी पार्टी ने आज आरोप लगाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ BJP सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर उनकी जगह महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगा दीं. इस पर BJP ने पलटवार करते हुए कहा कि कल CAG रिपोर्ट पेश होने से पहले आम आदमी पार्टी अपने भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए ये सब कर रही है, वहीं BJP ने मुख्यमंत्री दफ्तर की तस्वीरें जारी करके आम आदमी पार्टी के दावे को झूठा करार दिया.