Delhi Assembly Elections: 3 बार से 'आप' के खाते में Patparganj क्या फिर मिलेगा जनता का साथ?

  • 3:03
  • प्रकाशित: जनवरी 07, 2025

Delhi Assembly Elections: दिल्‍ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होगा और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की तरीख का ऐलान करते हुए मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि दिल्‍ली में 2 लाख ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार वोट देंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान वोटरों का रिकॉर्ड बना है. अब दिल्‍ली विधानसभा चुनाव से भी यही उम्‍मीद है. युवाओं से अपील है कि लोकतंत्र में इसी तरह अपनी भागीदारी बढ़ाते रहें. भविष्‍य में भी लोकतंत्र और मजबूत होगा. साथ ही राजीव कुमार ने कहा कि पिछले दिनों वोटर लिस्ट में नाम काटने की शिकायत की गई. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. वोटर लिस्‍ट से नाम हटाने की एक प्रक्रिया होती है, इसके बिना कोई नाम नहीं हटाया जा सकता है.

संबंधित वीडियो