दिल्ली में आज कई रैलियां और रोड शो हैं. यहां 8 फरवरी को मतदान होना है. इसके अलावा सभी पार्टियों ने पूरी ताक़त झोंक दी है. गृहमंत्री अमित शाह इस वक़्त दिल्ली कैंट इलाक़े में जन-संपर्क अभियान कर रहे हैं. जिसके बाद वो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बुराड़ी में साझा रैली करेंगे, इसके अलावा बीजेपी के ओर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तीन रैली कर रहे हैं. कई केन्द्रीय मंत्री भी आज दिल्ली की गलियों में घूमते नज़र आ रहे हैं. इनमें प्रकाश जावड़ेकर, धर्मेन्द्र प्रधान जैसे चेहरे शामिल हैं.