Delhi Assembly Elections 2025: पिता की Seat बचा पाएंगे Congress के Ali Mehdi? | Mustafabad

  • 9:17
  • प्रकाशित: फ़रवरी 01, 2025

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली की हॉट सीटों में एक सीट मुस्तफाबाद भी है. यहां ओवेसी की पार्टी ने जहां दिल्ली दंगो के आरोपी ताहिर हुसैन को उतारा है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व एमएलए हसन अहमद के बेटे अली मेहंदी को मैदान में उतारा है.. अली मेहंदी वो ही कांग्रेस के नेता है जो दिल्ली में नगर निगम चुनाव के बाद 2 कांग्रेस के पार्षद के साथ आम आदमी पार्टी में ज्वाइन करली थी. लेकिन जनता के प्रेशर के बाद कुछ ही घंटों में उन्होंने कांग्रेस में घर वापसी कर ली थी. ऐसे में जहां दिल्ली के कई विधायकों ने पार्टी बदल ली है.. तो क्या अगर अली मेहदी इस बार जीतते हैं तो क्या फिर से एक बार AAP में जा सकते हैं. इन तमाम मुद्दों पर खास बात की हमारे संवाददाता अली अब्बास नकवी ने कांग्रेस उम्मीदवार अली मेहंदी से. 

संबंधित वीडियो