Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली का सदर बाज़ार—एशिया का सबसे बड़ा थोक बाज़ार है। यहां का सामान पूरे देश के बाज़ारों तक पहुंचता है। क्या यहां का संदेश भी पूरे देश तक जाएगा? सदर बाज़ार दिल्ली विधानसभा चुनाव की हाई प्रोफाइल सीटों में है। लेकिन इस कारोबारी इलाक़े की मुश्किलें और शिकायतें हज़ार हैं। अब चुनावों में यहां आप चौका लगााने की तैयारी में है तो बीजेपी और कांग्रेस वापसी के दावेदार हैं। प्रेरणा शर्मा की रिपोर्ट। #DelhiAssemblyElections2025 #SadarBazaar #DelhiPolitics #AAP #BJP #Congress #TradersIssues #ElectionNews #DelhiNews #IndiaPolitics