जीरो आवर आपने सुना होगा, संसद की कार्यवाही के संदर्भ में, अब ज़ीरो डे भी जान लीजिए. जल्द ही आपको ज़ीरो-डे का सामना करना पड़ सकता है. ये वो दिन है जिस दिन सरकार को पानी की सप्लाई बंद करनी पड़ेगी क्योंकि उसके पास आपको देने के लिए पानी होगा ही नहीं. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में यही हालत हो गई थी. दिल्ली और गुड़गांव जैसे बड़े शहरों में ज़ीरो-डे अब कभी भी आ सकता है. पहले ही भारत में साफ़ पानी पर दबाव है. दुनिया की सोलह फीसदी आबादी भारत में है जिसके लिए दुनिया के साफ़ पानी का सिर्फ़ चार फीसदी ही है और ये भी तेज़ी से कम होता जा रहा है. ऐसे में पानी सप्लाई होगा तो कहां से. जो पानी सप्लाई हो भी रहा है उसका सत्तर फीसदी दूषित है. ऐसे में पानी के लिए आए दिन लड़ाइयां नहीं होंगी तो क्या होगा. दिल्ली और गुड़गांव के हाल भी अब कुछ ऐसे ही होने जा रहे हैं. सुकीर्ति द्विवेदी की रिपोर्ट