ग्रेटर कैलाश पार्ट वन के एन ब्लॉक में नौकरानी ने बुज़ुर्ग महिला पर हमला किया. नौकरानी ने चाकू से करीब 10 बार गर्दन समेत कई जगहों पर गोदा. 72 साल की बुज़ुर्ग महिला नीरजा गुप्ता हमले की शिकार होने के बाद शरीर पर कई जगहों पर गंभीर घाव हुए. इसके बाद भी बुज़ुर्ग महिला ने नौकरानी से डटकर मुकाबला किया और नौकरानी का चाकू छीनकर उसी को मारा. 30 साल की नौकरानी तुलसी 5 लाख रुपये की डिमांड कर रही थी.