राजस्थान में गहलोत बनाम पायलट की जंग जारी है. सचिन पायलट कैंप के विधायक पृथ्वीराज मीणा ने जो याचिका दाखिल की थी, हाईकोर्ट ने उसको मंजूर कर लिया है. मामले में केंद्र सरकार का भी पक्ष जाना जाएगा. हालांकि सचिन पायलट सहित 19 विधायकों के खिलाफ विधानसभा अध्यक्षता की ओर से दिए गए नोटिस पर हाईकोर्ट का फैसला आने में अभी देरी है. अशोक गहलोत सरकार का भी भविष्य अब इस फैसले के बाद ही तय होगा.