पिछले साल के मुकाबले इस साल 22 सितंबर तक खरीफ फसलों की कुल बुवाई का क्षेत्रफल बढ़ा जरूर है, लेकिन इस साल मानसून काफी अनियमित रहा है. अर्थशास्त्री और सामाजिक विकास परिषद के निदेशक डॉ. नित्यानंद ने दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम के दौरान खरीफ फसलों की बुआई पर एनडीटीवी के साथ ख़ास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में देरी से बारिश हुई है वहां फसलों की बुवाई भी देरी से हुई है. इसकी वजह से फसलों की क्वालिटी और प्रोडक्शन पर असर पड़ सकता है.