DeepSeek: Chinese AI DeepSeek कैसे सच्चाई दिखाने की जगह चीन का भोंपू बन गया है? Khabron Ki Khabar

  • 5:14
  • प्रकाशित: जनवरी 29, 2025

DeepSeek: चीन की नयी AI कंपनी DeepSeek की दुनियाभर में चर्चा तेज़ हो रही है। सोमवार को DeepSeek की वजह से वॉलस्ट्रीट पर AI सेक्टर से जुडी सबसे महत्वपूर्ण अमेरिकी chip-maker Nvidia की मार्किट वैल्यू 500 बिलियन डॉलर से ज़्यादा गिर गयी थी। ये पहला इशारा है कि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सेक्टर में अमेरिका और चीनी कंपनियों के बीच प्रतियोगिता बढ़ने वाली है। हमने CHATGPT और DEEPSEEK के AI प्लेटफार्म पर जाकर समझने की कोशिश कि इनके फीचर्स में क्या बुनियादी फर्क है, तो समझ में आया कि डीपसीक चीनी सरकार का भोंपू है। 

संबंधित वीडियो