Weighing Machine पर लोगों का Weight माप कर ख़ुद की पढ़ाई का ख़र्च और परिवार चलाता है Deepak

हमारे देश के भीतर जैसे दो हिंदुस्तान हैं। एक फ्लाई ओवरों के ऊपर से गाड़ी निकालता है। दूसरा उसके नीचे सोने को मजबूर है। ये कहानी ऐसे बच्चे की है जो इस दूसरे हिंदुस्तान में रहता है। बेहद सख़्त हालात में भी किसी ज़िद की तरह वह पढ़ाई कर रहा है। 12 साल का दीपक वेइंग मशीन पर दूसरों का वज़न लेता है।

संबंधित वीडियो