भारतीय पहलवानों ने हाल ही में कज़ाकिस्तान के नूर-सुल्तान में हई वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में पहली बार एक साथ 5 पदक जीते और इसका फ़ायदा कई पहलवानों की रैंकिंग पर भी पड़ता दिख रहा है. दीपक पुनिया वर्ल्ड नंबर 1 पहलवान बन गए हैं. जबकि बजरंग पुनिया को नंबर 1 से नंबर 2 पर ख़िसकना पड़ा है. विनेश फ़ोगाट महिलाओं की 53 किलोग्राम वर्ग में छठे से दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. दीपक पुनिया टखने में चोट की वजह से वर्ल्ड चैंपियनशिप का फ़ाइनल नहीं खेल पाये थे. NDTV संवाददाता विमल मोहन से बातचीत में उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय डबल ओलिंपिक पदक विजेता सुशील को दिया और भरोसा दिलाया कि कि भारतीय कुश्ती टोक्यो ओलिंपिक्स में कारनामे कर सकती है.