कोरोना के दैनिक मामलों की रफ्तार धीमी होती जा रही है लेकिन चिंता का विषय यह है कि मृतकों की संख्या में गिरावट नहीं देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार 16 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 62,224 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 29633105 हो गई है. हालांकि यह मामले मंगलवार के मामलों से ज्यादा हैं. वहीं कोरोनो के एक्टिव मामलों की संख्या 10 लाख के नीचे पहुंचकर 865432 पर आ गई है. इधर संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है, मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 107628 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं वहीं अब तक कुल 2.83 करोड़ लोग इसके प्रकोप से मुक्त हो चुके हैं.