कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बहस अभी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा विवाद इस घोषणा पत्र में मीडिया को लेकर किए गए वादों पर उठ खड़ा हुआ है. दरअसल, कांग्रेस ने वादा किया है कि मीडिया में एकाधिकार रोकने के लिए क़ानून पास किया जाएगा. अलग-अलग क्षेत्रों के क्रॉस स्वामित्व और व्यवसायिक संगठन मीडिया पर नियंत्रण न कर सकें यह सुनिश्चित किया जाएगा. कांग्रेस भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग को संदिग्ध एकाधिकार के मामलों की जांच के लिए कहेगी साथ ही प्रेस कौंसिल के साथ मिल कर आदर्श आचार संहिता बनाई जाए.