पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में इस बार जबर्दस्त मुकाबला है. चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की भविष्यवाणी है कि बीजेपी (BJP) इस बार पश्चिम बंगाल में नंबर एक की पार्टी बनेगी. दोनों पार्टियों का यही टकराव कोलकाता से दिल्ली तक सड़कों पर भी दिख रहा है. जहां टीएमसी बीजेपी (TMC BJP) पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा कर सड़कों पर है, वहीं बीजेपी टीएमसी पर भ्रष्टाचार और संदेशखाली की घटनाओं के बाद महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रही है. उधर, कांग्रेस और सीपीएम पश्चिम बंगाल में चुनाव को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल उन राज्यों में से है जहां इंडिया गठबंधन की एकता तार-तार हो गई और सहयोगी एक-दूसरे के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहे हैं.