क्या आपको अंदाज़ा है कि इस देश में सबसे ज़्यादा लोगों की अचानक मौत कैसे होती है? वे आतंकवाद से, नक्सलवाद से, बाढ़ से, तूफ़ान से या फिर किसी और आपदा से नहीं मारे जाते हैं, बल्कि सड़क पर चलते हुए मारे जाते हैं। सड़क हादसों में हर साल क़रीब डेढ़ लाख लोगों की जान चली जाती है और इनमें आधे से ज़्यादा 35 साल के नीचे के हैं।