Dead Body Found: 'सपने में मदद मांगती है लाश...'थाने में बोला शख्स, पहाड़ी पर गई पुलिस तो उड़ गए होश

  • 2:24
  • प्रकाशित: सितम्बर 20, 2024

सपने और हकीकत में फर्क होता है. बहुत से लोग सपने को गंभीरता से नहीं लेते हैं. हालांकि एक शख्‍स को आए सपने ने पुलिस को एक लाश तक पहुंचा दिया है. यह कहानी पूरी तरह से फिल्‍मी लगती है, लेकिन इस घटना के बाद ऐसा लगता है कि मानो कभी-कभी बेहद फिल्‍मी लगने वाली घटना हकीकत भी हो सकती है. यह घटना महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के रत्‍नागिरी के भोस्‍ते घाट की है. खेड़ पुलिस थाने में दर्ज एडीआर के मुताबिक, सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाड़ी में रहने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि उसेे सपने में खेड़ रेलवे स्टेशन के सामने स्थित पहाड़ी पर एक पुरुष का शव नजर आता है और वह उससे मदद की गुहार लगाता है. पुलिस ने छानबीन की तो हर कोई हैरान रह गया.

संबंधित वीडियो