DDCA यानी दिल्ली और डिस्ट्रिक क्रिकेट संघ में क्रिकेट कम कुश्ती ज़्यादा होती रही है. रविवार को आम सलाना बैठक में दो गुटों में हाथापाई हो गयी. आरोप है कि सह सचिव राजन मनचंदा को विरोधी गुट के मकसूद आलम ने थप्पड़ जड़ दिया. राजन मनचंदा के अनुसार सारी लड़ाई बीसीसीआई से मिलने वाले पैसे को लेकर है. उनके अनुसार तकरीब 25 करोड़ रुपए को लेकर लूट मची है.
Advertisement
Advertisement