दुनिया भर के नेता और अर्थशास्त्री एक बार फिर वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम में हिस्सा लेने के लिए स्विटज़रलैंड के दावोस में इकट्ठा हुए हैं। इस दौरान ये सभी नेता और जानकार इस बात पर चर्चा करेंगे कि मौजूदा आर्थिक संकट इस साल क्या बड़े बदलाव ला सकता है और इससे किस तरह निपटा जा सकता है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम में हिस्सा लेने के लिए स्विटज़रलैंड के दावोस पहुंचे वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि दुनिया खराब आर्थिक दौर से गुज़र रही है, हालात बहुत ज्यादा खराब तो नहीं है, लेकिन फिर भी भारत पर इसकी असर है।