बड़ी खबर : हेडली ने खोली पाकिस्तान की पोल

  • 37:07
  • प्रकाशित: फ़रवरी 08, 2016
2008 के मुंबई हमले हमले के गुनहगार डेविड हेडली ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा की काली करतूतों की पोल खोल दी है। उसने बताया कि हाफिज सईद सईद के कहने पर ही 26/11 का हमला हुआ। हालांकि हेडली पहले भी ये खुलासे कर चुका है, लेकिन अदालत के सामने ये बात रखने से भारत का पक्ष कानूनी तौर पर ज्यादा मजबूत हो जाता है।