न्‍याय के लिए बेटी के शव को गड्ढे में गाड़े रखा, पुलिस ने खुदकुशी बताकर पिता को थमा दिया था शव

  • 14:35
  • प्रकाशित: सितम्बर 16, 2022
मृत बेटी को न्याय मिले इसलिए पिता ने एक दो दिन नही पूरे 42 दिन तक उसका शव घर के पास नमक के साथ गड्ढे में  गाड़कर रखा. आखिर उसका संघर्ष काम आया और पहले सिर्फ खुदकुशी का मामला बनाकर केस बंद करने वाली पुलिस ने अब 354, 376 और 302 की धाराएं लगाई हैं. इस बारे में बता रहे हैं हमारे सहयोगी सुनील सिंह. 
 

संबंधित वीडियो