बेटी ने मां के टुकड़े कर अलमारी में छिपाया! तीन महीने बाद बरामद हुआ शव

  • 6:30
  • प्रकाशित: मार्च 15, 2023
मुंबई के लालबाग में एक बेटी ने अपनी मां की हत्या कर शव को घर की अलमारी में छिपा दिया.मामा ने जब महीनों बहन को नहीं देखा तब पुलिस में शिकायत की और फिर कातिल बेटी का राज़ उजागर हुआ. काला चौकी पुलिस ने आरोपी बेटी रिंपल जैन को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अभी तक मौत को लेकर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.