राफेल सौदे को लेकर फ्रांस की वेबसाइट 'मीडियापार्ट' ने नया ख़ुलासा किया है. 'मीडिया पार्ट' वेबसाइट ने अपने हाथ लगे दसॉल्ट के एक दस्तावेज के हवाले से दावा किया है कि रफाल सौदे के बदले 'दसॉल्ट को रिलायंस से डील करने को कहा गया. इससे पहले मीडिया पार्ट को दिए इंटरव्यू में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने खुलासा किया था कि किस तरह रिलायंस को पार्टनर बनाने के लिए फ्रांस की सरकार को भारत सरकार ने कहा था. गौरतलब है कि तब दसॉल्ट ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि राफेल सौदा दो सरकारों के बीच हुआ है, लेकिन नए खुलासे ने इस दावे पर सवाल खड़ा कर दिया है और एक तरह से यह ओलांद के दावे की पुष्टि करता है.