दिल्ली के दरियागंज पर लगने वाला किताब बाजार अब पहुंचा आसफ अली मार्ग

  • 2:50
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2019
दरियागंज पर हर रविवार को लगने वाले किताबों का बाजार जो पहले नेताजी सुभाष मार्ग पर लगता था अब उसका पता बदल गया है. अब किताबों का नया बाजार आसफ अली मार्ग पर मौजूद महिला हाट पर लगा करता है. किताब खरीदने वाले और बेचने वाले फिलहाल दोनों ही इस नए पते से खुश हैं. किताब विक्रेताओं का कहना है कि यहां उधर से ज्यादा जगह जिससे यहां सहूलियत भी है.