बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का शुक्रवार को तवांग घाटी में शानदार स्वागत किया गया. वो उस मठ में गए जहां उन्होंने भारत में अपना पहला धार्मिक प्रवचन दिया था. मठ के बाहर बड़ी तादाद में भिक्षु उनके स्वागत के लिए इंतज़ार कर रहे थे. ये मठ 336 साल पुराना है और इसे ल्हासा के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मठ माना जाता है. दलाई लामा 1959 में पहली बार यहां आए थे.