पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है लेकिन कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. श्रीनगर की डल झील जम चुकी है. इलाके में तापमान शून्य से 7.6 डिग्री नीचे तक पहुंच चुका है. ये श्रीनगर में पिछले 28 साल में सबसे ठंडी दिसंबर की रात है. डल झील पूरी तरह से जम चुकी है. शीतलहर में लोगों को गर्म रखने का सबसे अहम ज़रिया कांगड़ी ही बच गया है.