अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान 'ताउते' लगातार ताकतवार हो रहा है और देश के पश्चिमी तटीय राज्यों की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, समुद्र में तूफान की रफ्तार 210 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है, लेकिन गुजरात तट से टकराते वक्त इसकी रफ्तार कुछ कम होकर 185 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. इसे देखते हुए केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र के साथ गोवा के लिए एनडीआरएफ की 100 टीमें भेजी गई हैं. इस तूफान के आज शाम तक गुजरात तट पार करने की संभावना है. उधर, मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. देखिए रिपोर्ट...